जयपुर 29 सितम्बर | मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ऑन लाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम से ग्राहकों से रूपये लेकर धोखाधड़ी मारपीट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 7 महिलाओ सहित 10 लोगो को गिरफ्तार किया है | पुलिस उपयुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 27 सितम्बर को सुबह 4.30 बजे लगभग एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर एक कार में सवार लड़को लड़कियों के दुवारा पैसे लेकर दो लोगो के साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम देने वाले तलाश में मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार एक टीम गठन गयी |
जिसने कार्यवाही को अंजाम देते हुए 200 फीट अजमेर रोड के आसपास संदिग्ध आरोपियों की तस्दीक तलाश की गई संदिग्धों के बारे जानकारी जुटाई गई तो कमलेश शर्मा, दीपक मीणा नाम के लोगो दुवारा अन्य राज्यों से लाई लड़कियों की एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग कराने काम किया जाता है | टीम ने अपने लोगो को बोगस ग्राहक बनाकर काम लिए जा रहे नम्बरो पर संपर्क किया गया उन लोगो ने लड़कियों की फोटो भेजी गई साथ ही डील होने पर गांधीपथ स्तिथ होटल पर लड़कियां एक कार RJ14 CY 4800 में आये और बातचीत के दौरान बोगस ग्राहक से पैसे छीनकर कार से भाग गये | पुलिस की टीम ने पीछा किया तो कार 200 फीट बाईपास स्तिथ होटल उमराव हवेली की पार्किग में कार खड़ी देखी तो टीम ने डिटेन करने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल कर उनकी गाड़ी को टक्कर मार कर मौके से फरार गये | जिस पर होटल पर तस्दीक की गई तो रिशेप्शन पर सोनू कुमार बैरवा, मैनेजर विवेक धाभाई ने बताया कि हमारे दुवारा कमलेश शर्मा, विवेक मीणा जो एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से फ़ोन बुकिंग लेते है इस काम बाहर से लड़किया आती है इसके लिए हमारे साथ कैलाश चंद, प्रधान गुजर, मुकेश चौधरी चालक रूप शामिल है | इस दौरान होटल में अलग अगल कमरों से 7 लड़किया को गिरफ्तार किया |
गिरफ्तार अभियुक्त नेहा सिंह, अनजुली टोकबी, जया विश्वास, रेशमा बेगम, श्वेता कुमारी, राधिका शर्मा, जुलेखा वाहिद मंसूरी, सोरीफुल, सोनू कुमार बैरवा, विवेक धाभाई है | वही कमलेश शर्मा, दीपक मीणा, प्रधान गुजर, मुकेश चौधरी कैलाश चंद फरार है | इस पूरी कार्यवाही को अंजाम देने में मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार, हैंड कांस्टेबल करण सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुभाष, दिनेश शर्मा, गणेश सैनी, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, भरत सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कोमल सिंह, कमलेश सिंह रहे |
