जयपुर 26 सितम्बर | विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का जीएसटी पर एक सत्र का आयोजन रखा गया। जिसमे अध्यक्ष जगदीश सोमानी, महासचिव पुष्प कुमार स्वामी, समस्त कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों का स्वागत किया।अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री डाॅ. अरुण अग्रवाल द्वारा मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया गया एवं कहा कि नवीनतम जीएसटी परिवर्तनों और उनके निहितार्थ का विश्लेषण किया गया।
जगदीश सोमानी ने कहा कि जीएसटी विभाग ने अभी हाल ही 53 वीं और 54 वीं बैठक में जीएसटी विभाग ने कई बदलाव किये गये है। जिसकी विस्तृत जानकारी से आये हुऐ अधिकारियोंने ने हमें अवगत कराया जिसके लिए इनका धन्यवाद | संस्था के सदस्य उद्यमियों को जीएसटी विभाग की सुविधाओं का लाभ मिले एवं नई नई जानकारी प्राप्त होती रहे। जीएसटी सें संबंधित जानकारी से जागरूकता के लिए विभिन्न सत्र एवं कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए ।
जीएसटी से आये हुए महेन्द्र रंगा मुख्य आयुक्त, सी के जैन प्रधान आयुक्त, गौरव सिन्हा आयुक्त अपील्स, श्रीमती सुजाता प्रियदर्शनी आयुक्त ऑडिट,दिनेश सिंह देवल अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी, श्रीमती बबनीत तूली अतिरिक्त आयुक्त, ने अपने उद्बोधन में जीएसटी में किये गये नये बदलाव एवं विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने नियोक्ता एवं जीएसटी विभाग दायित्व से अवगत कराया, जीएसटी विभाग द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं जैसे अनुपालन, आनलाईन दावे प्रस्तुत किया जाना संयुक्त घोषणा पत्र द्वारा संशोधन कराना, प्रिंसिपल नियोक्ता पोर्टल पर विस्तार से बताया।
महासचिव पुष्प कुमार स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से जीएसटी एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु विभिन्न लाभकारी जानकारी जैसे नवीनतम जीएसटी के बारे में जानकारी, अपने व्यवसाय पर पडने वाले प्रभाव को समझने एवं जीएसटी से संबंधित शंकाओं एवं चिंताओं को समझने का लाभ प्राप्त हुआ एवं व्यसाईयों के सामने आने वाली समस्याओं का सत्र में ही समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारी निर्मल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशांत गोयल, उपाध्यक्ष, बाबुलाल शर्मा, वरिष्ठ संयुक्त सचिव, आशीष सहरिया, संयुक्त सचिव, राजेश पोद्दार, कोषाध्यक्ष व राजस्थान स्टील चैंबर के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य गण व उद्यमी गण मौजूद रहें।
