फर्जी आधार कार्ड बनाने वालो को विधायक ने पकड़ा
जयपुर 25 सितम्बर | जयपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने की लगातार शिकायत मिलने पर हवा महल विधायक बालमुकुन्द आचार्य ने आधार केंद्र पर जा कर चैक किया तो पाया कि वह उस आधार केंद्र पर पुरे भारत के फ़र्ज़ी कार्ड बनाने के कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे | विधायक ने बताया कि जब वह यहां पहुंचे तो कई महिलाओ के फ़ोन इस केंद्र पर आ रहे थे जो फ़ोन पर यह कह रही थी कि पैसे कितने भी ले लेना लेकिन आधार कार्ड बनवा देना | उन्होने आरोप लगाया कि यहाँ पर बांग्लादेशी, बंगाल, बिहार के फर्जी कार्ड बनाए जा रहे है | इस केंद पर विधायक ने दानिश ईदगाह निवासी , वसीम निवासी हसनपुरा को यह काम करते रगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया | बाल मुकुंद आचार्य ने कहा कि ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।
