Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थान3 हजार से ज्यादा युवाओं ने कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में...

3 हजार से ज्यादा युवाओं ने कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में भाग लिया 



जयपुर, 26 सितंबर। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा सांभरलेक स्थित राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय कौशल, रोजगार, उद्यमिता शिविर एवं करियर सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमे उप-प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उप निदेशक श्रीमती नवरेखा ने समारोह में अपने अनुभव साझा किये और विद्यार्थियों को प्रेरित किया और रोजगार के अवसरों तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि शिविर में 3 हजार 296 बेरोजगार युवा पंजीकृत हुए।

शिविर में निजी क्षेत्र के 40 संस्थान एवं सार्वजनिक क्षेत्र के 08 संस्थानों ने भाग लेकर कुल 1 हजार 267 आशार्थियों को लाभान्वित किया। 707 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 350 आशार्थियों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया साथ ही 210 आशार्थियों का स्वरोजगार हेतु चयन किया गया। वहीं, करियर काउंसलिंग सत्र में विषय विशेषज्ञों ने युवाओं को बेहतर भविष्य की राह दिखाई। इस मेले को आयोजित कराने में आयकर अधिकारी रमेश सांभरिया, नागरिक विकास समिति, सांभर लेक के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गटटानी, प्रोफेसर (डॉ.) ज्ञान प्रकाश दायमा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular