जयपुर 24 सितम्बर | मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 22 सितम्बर को घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे एक व्यक्ति से 2 मोटर साईकिल सवारों ने मोबाइल छीन भाग गये | जिस पर थाना अधिकारी राजेन्द्र गोधरा ने एक टीम ने घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों रिकाडिंग में परिवादी से मिली जानकारी के अनुसार उनकी तलाश की गयी | साथ ही तकनीकी सहायता व मुखबिर से मिली सुचना के पर उक्त मोटर साईकिल सवार सुलतान नगर रोड की झुग्गी झोपड़ियों में निवास करना सामने स आया | जिस पर टीम ने सादा कपड़ो में एक संदिग्ध आरोपी विकास उर्फ़ विक्कु उसके बाल अपचारी को मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया | इस पूरी कार्यवाही में थानाअधिकारी राजेंद्र गोधरा , उप निरीक्षक अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल लालसिंह, सुरेश शामिल रहे |

