Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानऐतिहासिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ का जलदाय कर्मचारियों ने किया विरोध

ऐतिहासिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ का जलदाय कर्मचारियों ने किया विरोध



जयपुर 25 सितम्बर | प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक के नेतृत्व सैकड़ो जलदाय कर्मचारियों ने पानीपेच स्थित नाला आमानश्य (बर्ड पार्क) में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग की ऐतिहासिक मशीनरी व पम्पिंग स्टेशन के साथ छेड़छाड़ कर दुरस्त किया जा रहा संघठन ने आरोप लगया है कि जो यहां मशीनरी ब्रिटिश काल से स्थापित है सन 1891 में सवाई मानसिंह द्वितीय ने इंग्लैंड से यहाँ मशीनरी को जयपुर वासियो के लिए जल सप्लाई के लिए लगवाया गया था ।
   
ऐतिहासिक इमारतो के साथ छेड़छाड़ कर जलदाय विभाग के पम्पिंग हॉउस के साथ छेड़छाड़ कर जलदाय विभाग की आधुनिक वस्तुओ को समाप्त किया जा रहा है जिसको लेकर कर्मचारी संगठन ने आक्रोश व्याप्त कर विरोध दर्ज किया और मांग की गई कि जो अवैध निर्माण कैफे निर्माता द्वरा करवाया जा रहा उसे तुरंत रोका जाए अन्यथा कर्मचारी प्रदेश व्यापी आंदोलन करंगे कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह शेखावत जिला अध्यक्ष ताराचन्द सैनी कार्यवाहक अध्यक्ष केदार शर्मा संरक्षक जे.पी शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने अधिक्षण अभियन्ता रामवतार सैनी अधिशाषी अभियंता दीपक शर्मा सहायक अभियंता निशान्त प्रकाश को मौके पर बुलाकर पूरे मामले को दिखाया । कर्मचारी संगठन को लिखित में पत्र देकर पूरे मामले को शांत किया जिसमे लिखा गया कि मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नही होगी जो नुकसान हुआ है उसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण से अधिकृत फर्म को पुनः उसे स्थापित किया जायगा और उचित निर्णय तक कैफे के कार्य पर प्रतिबंद लगया गया । साथ ही जलदाय कर्मचारी टीकमचंद के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर विभाग ने कैफे संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular