Thursday, January 29, 2026
Homeराजस्थानमौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा एसएमएस में अलग से ओपीडी

मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा एसएमएस में अलग से ओपीडी

जयपुर, 23 सितम्बर। प्रदेश में मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार जरूरी कदम उठाते हुए इसके  नियंत्रण के लिए मेडिकल टीमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी| साथ ही इनके कार्यो की जिलेवार समीक्षा में सुपरवाइजरी स्टॉफ द्वारा टीमों के कार्यों का सत्यापन किया जाएगा। विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलएचवी, सीएचओ, आशा कॉर्डिनेटर, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम, डीएनओ, आरसीएचओ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मिशन मोड में काम करें। साथ ही, प्रभावी मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें।

कन्ट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों का 24 घंटे में करना होगा निस्तारण

उन्होने निर्देश दिये कि मौसमी बीमारियों के लिए नियंत्रण कक्ष को और सुदृढ़ बनाया जाए। निदेशालय स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम (0141-2225624) में समस्त जिलों से प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों का इन्द्राज कर 24 घण्टे में उनका निस्तारण किया जाए। इसी प्रकार प्रत्येक जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में दर्ज समस्याओं का भी 24 घण्टे में समाधान सुनिश्चित किया जाये। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस आदि मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्रों में रेपिड रेस्पान्स टीमें भ्रमण कर गम्भीर रोगी की जांच एवं उपचार प्रदान करें। आवश्यकता होने पर चिकित्सा संस्थान में रैफर करें तथा बचाव व नियंत्रण संबंधी कार्यों यथा एन्टीलार्वल, मच्छर रोधी, फोगिंग, सोर्स रिडक्शन आदि गतिविधियों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें।

एसएमएस में मौसमी बीमारियों के लिए अलग से ओपीडी

सवाई मानसिंह अस्पताल में मौसमी बीमारी के रोगियों के लिए अलग से ओपीडी का संचालन किया जाएगा। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं के सामने वाहन शाखा एवं क्रिटिकल केयर ब्लॉक के पास प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाएगा। मेडिसिन विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष इस ओपीडी के प्रभारी होंगे। ट्रॉपिकल मेडिसिन विभाग भी इसमें आवश्यक सहयोग करेगा। बैठक में अतिरिक्त निदेशक राजपत्रित डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य  डॉ. प्रवीण असवाल एवं उप निदेशक (मलेरिया) डॉ. निर्मला शर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular