जयपुर, 29 अगस्त। गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभाग प्रभारी उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी महासचिव तथा जिला कांग्रेस अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम में लेकर सभी उपस्थित कांग्रेस नेताओं से संगठन के सुदृढ़ीकरण हेतु संवाद किया तथा गतिविधियों की रिपोर्ट व फीडबैक प्राप्त कर आगामी कार्यक्रमों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश सभी पदाधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी शासन में आज आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है तथा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, पानी,बिजली, सड़क, चिकित्सा एवं शिक्षा जैसे मूल आवश्यकता उपलब्ध करवाने में प्रदेश की सरकार पूर्णतया विफल रही है इसलिए प्रदेश की जनता अपने अधिकारों के संरक्षण हेतु उम्मीद भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को अधिकार दिलवाने एवं उनकी समस्याओं के निदान हेतु कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है किन्तु यह तभी संभव होगा जब कांग्रेस के सभी पदाधिकारी संगठन के कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।


डोटासरा ने प्रदेश में आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनावों में सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को पार्टी के प्रचार हेतु अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों मेे जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी सभी पंचायती राज एवं नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने हेतु अभी से रणनीति बनाना आवश्यक है। सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को निर्देशित किया है कि पंचायत राज एवं नगर निकाय के आगामी चुनाव हेतु प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी के साथ मिलकर चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयार करें। महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 15 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के ब्लॉक अध्यक्षों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए है। जिनमें फूलसिंह गुर्जर को अकलेरा ब्लॉक, पोरस साहू को मनोहरथाना, हेमंत कुमार शर्मा को रामगंजमण्डी ‘‘ए’’, देवेन्द्र सिंह को रामगंजमण्डी ‘‘बी’’, रविन्द्र परमार को बसेड़ी, रघुवीर सिंह मीणा को सरमथुरा, करनाराम मेघवाल को बाड़मेर शहर, देवराज चौधरी को बाड़मेर ग्रामीण, राजीवर सिंह चौधरी को कठूमर, मैनेजर हरीकिशन मीणा को खेड़ली, प्रकाश चन्द कानूनगो को हवामहल, रामचरण मीना को टोडाभीम, श्रीमती लक्ष्मी धोलखेड़िया को अजमेर दक्षिण ‘‘ए’’, चन्दन सिंह को अजमेर दक्षिण ‘‘बी’’ तथा राजेन्द्र गिल को गुढ़ा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
