जयपुर, 29 अगस्त | जलदाय विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की काफी लंबे समय से डीपीसी नहीं करने, कार्य प्रभारित कर्मचारियों की पदोन्नति के बाद भी वेतन बिलों में पदनाम अंकित करवाने, सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन प्रकरण वर्षों से बकाया होने , तकनीकी कर्मचारियों से पद के अनुसार कार्य करवाने व पम्प हाउसो व आवास गृहों की मरम्मत करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर आज राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारी ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी कार्यालय गांधीनगर जयपुर पर एकत्रित होकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर घेराव कर प्रदर्शन किया।

संघ के महामंत्री मोहनलाल शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के अधीन तकनीकी कर्मचारियों की पिछले 2 वर्षों से डीपीसी नहीं हुई साथ ही जिन तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति हुई उन कर्मचारियों के वेतन बिलों में पदोन्नति नाम अंकित नहीं किया गया साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों की दो-दो वर्षों से पेंशन प्रकरण लंबित पड़े हैं जिनके संबंध में अतिरिक्त मुख्य अभियंता को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने गांधीनगर जयपुर पर एकत्रित होकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता के खिलाफ करीब 2 घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया| उसके बावजूद भी अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने वार्ता के लिए नहीं बुलाने पर कर्मचारी नारेबाजी करते हुए शर्मा के कार्यालय में घुसे और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए घेराव किया और अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया बाद में अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने कर्मचारियों की मांगों के बारे में सहानुभूति पूर्व वार्ता की और तकनीकी कर्मचारियों की डीपीसी, पदोन्नति कर्मचारियों का वेतन बिलों में पद अंकित करवाने सहित सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों को एक माह में समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर कर्मचारी शांत हुए कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अगर एक माह में सभी प्रकरण नहीं निपटाए तो संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार शर्मा, महामंत्री मोहनलाल शर्मा, प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, शहर अध्यक्ष सहीदउद्दीन, महामंत्री बनवारी लाल सैनी, कोषाध्यक्ष प्रभु सिंह रावत, मीडिया प्रभारी विजय सिंह, जयसिंह मीणा , सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
