Wednesday, December 10, 2025
Homeराजस्थानजनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण

जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण


जयपुर, 16 अगस्त। आज जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिला की जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने 61 परिवादियों के परिवाद सुने, जिनमें से 9 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय जनसुनवाई में जो प्रकरण प्राप्त हुए उनमे प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने पेयजल की सप्लाई सुचारू कराने, पत्थरगढ़ी, कृषि भूमि में आवागमन हेतु रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, आवासीय पट्टा, बनवाने नामांतरण जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए।
       
जनसुनवाई में सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक प्रशांत शर्मा, विधायक डॉ शिखा मिल बराला, विधायक रफीक खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, विधुत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular