जयपुर, 16 अगस्त। उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी चारू मीणा को सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह में चारू मीणा सहित कोषागार, राजस्व शाखा, लेखा शाखा, रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों में पदस्थापित 36 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह के दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस सम्मान से ना केवल अधिकारियों के मनोबल बढ़ाने में सहायक होगा साथ ही अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा |

