जयपुर, 12 अगस्त। जयपुर में हो रही लगातार बारिश के चलते लोग बांध व तालाबों पर घूमने निकल जाते है जहा लोगो व बच्चो की लापरवाही के चलते कई बार जन हानि हो जाती है जिसको देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लगातार वर्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए जिले वासियों से अपील की है कि जलभराव क्षेत्रों नदी, नालों, पोखरों एवं नहरों के आस-पास भ्रमण, नहाने नहीं जाये, परिजन विशेषकर बच्चों को भी नहीं जाने दें। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा लगातार वर्षा की चेतावनी को देखते हुए नदी, नालों, पोखरों एवं जल बहाव क्षेत्रों के आस-पास नहीं जायें, किसी भी समय पानी की आवक बढ़ सकती है |

साथ ही जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जलभराव प्रभावित इलाकों दौरा किया | जवाहर नगर कच्ची बस्ती सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया | अधिकारियों को जल भराव प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के दिए निर्देश | आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में किया जा सकता है जिसका दूरभाष नंबर 0141-2204475, 0141-2204476 है इस पर संपर्क जिला जयपुर एवं जिला जयपुर ग्रामीण की समस्याओं के लिए किया जा सकता है |
