जयपुर,12 अगस्त | हर देशवासी में देश सेवा और प्रेम की भावना जगाने के लिए ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार, 15 अगस्त को सुबह धूप झांकी में 2100 तिरंगा ध्वजा निशुल्क वितरित किए जाएंगे। मंदिर प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी सुबह 7:45 से 9 बजे तक श्रद्धालुओं को तिरंगा ध्वजा वितरित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर ठाकुर श्री गोविन्द देव जी को तिरंगा रंग की पोशाक धारण करवाई जाएगी साथ हि विशेष अलंकार श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर में जगह-जगह तिरंगा ध्वज और फर्रियां लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि गोविंददेवजी मंदिर की ओर से पिछले दिनों हरियाली तीज पर राज्य सरकार को 11 हजार पेड़ और श्रद्धालुओं को तुलसी के 1100 पौधे वितरित किए गए थे |

