जयपुर, 09 अगस्त। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 10 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत जयपुर जिला परिषद 70 हजार ध्वज वितरण का लक्ष्य पूरा करेगी। जिला प्रमुख श्रीमती रमादेवी चोपड़ा ने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर एवं संस्थान के भवनों पर तिरंगा फहराने की अपील की है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक देशभक्ति की भावना का संचार करना है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 11 अगस्त को तिरंगा बाइक, कार, साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर 12 अगस्त को ग्रामीण मैराथन का आयोजन होगा, वहीं, 13 अगस्त एवं 14 अगस्त को देशभक्ति कार्यक्रम तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि 10 से 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर तिरंगा शपथ लेकर सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड किये जाएंगे। वहीं, 13 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के सभी घरों एवं संस्थानों के भवनों पर तिरंगा फहराकर सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड की जाएगी। 15 अगस्त को अमृत सरोवरों पर तिरंगा फहराकर सेल्फी ली जाएगी। इसके अतिरिक्त जय हिन्द, मेरा भारत महान एवं हर घर तिरंगा थीम पर कैनवास प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
