Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानराज्य में कैंसर सेवाओं का होगा सुदृढ़ीकरण गठित की स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क...

राज्य में कैंसर सेवाओं का होगा सुदृढ़ीकरण गठित की स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स



जयपुर, 08 अगस्त। प्रदेश में कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं तथा गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण, इन्हें व्यापक रूप देने तथा आवश्यक समन्वय के उद्देश्य से राज्य सरकार ने स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। अति मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की अध्यक्षता में गठित इस टास्क फोर्स में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट जयपुर के अधीक्षक, टर्शियरी केंसर केयर सेंटर बीकानेर के अधीक्षक तथा नेशनल प्रोग्राम फॉर नॉन कम्युनिकेबल डिजीज के स्टेट नोडल अधिकारी सदस्य होंगे। निदेशक जनस्वास्थ्य टास्क फोर्स के संयोजक होंगे तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. जतिन ठक्कर व भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डॉ. एससी पारीक विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह टास्क फोर्स प्रदेश में कैंसर के निदान, जांच, रोकथाम एवं जागरूकता गतिविधियों के लिए रणनीति तैयार करेगी। कैंसर सम्बन्धी सेवाओं के विस्तार, कैंसर केयर से सम्बंधित पालिसी की समीक्षा एवं आवश्यक संशोधन के प्रयास सुनिश्चित करेगी। टास्क फोर्स के गठन से कैंसर की रोकथाम एवं उपचार को लेकर विभिन्न विभागों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हितधारकों के बीच आपसी समन्वय, रोगियों के पुनर्वास व पोस्ट केयर सुविधा, जनजागरूकता, रिसर्च, क्षमता संवर्धन सहित अन्य पहलुओं पर बेहतर काम हो सकेगा। प्रारंभ में कुछ समय के लिए टास्क फोर्स की हर माह बैठक आयोजित की जाएगी तथा बाद में त्रैमासिक बैठक होगी। आवश्यकता होने पर  निर्धारित अवधि के अतिरिक्त भी बैठक आयोजित की जा सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular