नई दिल्ली, 16 जुलाई | आप सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में जिला पुलिस आज को तीस हजारी कोर्ट में आरोप पत्र दायर करेगी। इस हाई प्रोफाइल मामले में तुरत जांच कर पुलिस 60 दिन के अंदर आरोप पत्र तैयार करने में कामयाब रही है। आपको बता दे कि 13 मई की सुबह करीब रात नौ बजे स्वाति मालीवाल कुछ महत्वपूर्ण मामलों पर केजरीवाल से बातचीत करने उनके सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पहुंची थीं। तब विभव कुमार ने डायनिंग रूम में मालीवाल की लात-घूंसों व थप्पड़ से बुरी तरह पिटाई कर दी थी। दो दिन बाद 15 मई को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मालीवाल के बयान के आधार पर विभव के खिलाफ आईपीसी की पांच धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था।