जयपुर, 03 जून। हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र (शास्त्री नगर मंडल) के वार्ड 5, 6, 7, 15,16, 17,18, 19 और 23 की जन समस्याओं के संबंध में नगर निगम हेरिटेज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय पार्षद व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर, क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण, प्रगतिरत कार्यों एवं आगामी विकास कार्यों पर बिंदुवार चर्चा की।


उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा समस्याओं का आखिरी पड़ाव नीति पर जनता की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाता है। प्रतिदिन आने वाली हर छोटी बड़ी समस्या का त्वरित निदान करना मेरी प्राथमिकता है। साथ ही हर महीने में मण्डल स्तर पर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जनहित के कार्यों का फीडबैक लिया जाता है। बैठक में जयपुर शहर मंत्री सुरेश गुर्जर, पार्षद शिव सोनी, श्रीमती सोनल जांगिड़, पार्षद प्रत्याशी ललित डेनवाल, श्रीमती विमला कंवर तथा वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश सैनी, गिरधारी , महेन्द्र रावत, कुमुद पंवार, श्याम , सुभाष शर्मा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
