जयपुर, 01 जून। हवामहल विधायक एवं हाथोज धाम पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने श्री कुमावत समाज भादवा जिला जयपुर द्वारा मंदिर श्री विष्णु भगवान के पाटोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन समारोह में भाग लिया। भागवत कथा व्यासपीठ महन्त श्री गणेश दास जी महाराज (लश्करी श्री अवध बिहारी कुंज अयोध्या धाम) के मुखारबिंद से सम्पन्न हुई। इस अवसर स्वामी जी ने कुमावत समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया। 

उन्होंने बताया कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती है। हमारे किए कर्मों और पुण्यों का प्रतिफल हमारी पीढ़ियों को भी मिलता है। आचार्य ने कहा कि कुमावत समाज अपने कर्म से पहचाना जाता है। कुमावत समाज की अनूठी शिल्पकला की पहचान देश में ही नही विदेशों में भी है। कुमावत समाज के कारीगरों द्वारा बनाए भवन अभूतपूर्व वास्तुकला और अद्भुत कारीगरी से परिपूर्ण है। कार्यक्रम में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, नगरपालिका रेनवाल अध्यक्ष एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
