Thursday, January 29, 2026
HomeBlogसरकार ने राज्य की 44 यूनिवर्सिटी कॉलेज को किया ब्लैक लिस्ट

सरकार ने राज्य की 44 यूनिवर्सिटी कॉलेज को किया ब्लैक लिस्ट



जयपुर, 1 जून | राज्य सरकार की ओर से 44 यूनिवर्सिटी कॉलेज को किया ब्लैक लिस्ट कर दिया है जिन को ब्लैक लिस्ट किया वह भगवंत यूनिवर्सिटी अजमेर, निर्वाण यूनिवर्सिटी जयपुर, श्रीधर यूनिवर्सिटी झुन्झनू, श्याम यूनिवर्सिटी लालसोट, सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू, सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर, अग्रसेन प्राइवेट आईटीआई हिंडौन सिटी करौली, बाबा रामदेव प्राइवेट आईटीआई कॉलेज जयपुर, बालाजी प्राइवेट आईटीआई जयपुर, भैरव आईटीआई शाहपुरा जयपुर, बियानी आईटीआई जयपुर, सिटी आईटीआई सीकर, जय मिनेश आईटीआई लालसोट, जया प्राइवेट आईटीआई जयपुर, जेडी आईटीआई मोजमाबाद जयपुर, के जी आर आईटीआई जमवारामगढ़ जयपुर, लक्ष्मण आईटीआई गंगापुर सवाई माधोपुर, लक्ष्मण आईटीआई बौंली सवाई माधोपुर, महर्षि अंगिरा आईटीआई दौसा, नव प्रतीक आईटीआई चाकसू, न्यू मां भगवती आईटीआई दौसा, न्यू श्री बालाजी प्राइवेट आईटीआई जयपुर, प्रतीक आईटीआई चाकसू, क्वालिटी आईटीआई, राधा माधव आईटीआई शाहपुरा जयपुर, रघुकुल प्राइवेट आईटीआई दौसा, राजस्थान आईटीआई जमवारामगढ़ जयपुर, रुक्मणी आईटीआई सांगानेर जयपुर, शिवलोक आईटीआई आमेर जयपुर, श्री राम आईटीआई दौसा, श्री अग्रसेन आईटीआई करौली हिंडौन, श्री गणेश आईटीआई निवारू जयपुर, श्री मोहन आईटीआई दौसा, श्री रामकृष्ण आईटीआई दोसा, सौरभ आईटीआई दोसा, सनराइज मून आईटीआई जयपुर, नराइज प्राइवेट आईटीआई बस्सी जयपुर, वैदिक गुरुकुल आईटीआई सांगानेर जयपुर, विजय प्राइवेट आईटीआई शाहपुरा जयपुर, गौरव टीटी कॉलेज सांगानेर जयपुर, हाडोती प्राइवेट आईटीआई कोटा, एसपीडीएम प्राइवेट आईटीआई झोटवाड़ा जयपुर, स्वामी विवेकानंद टीटी कॉलेज बस्सी जयपुर। इन संस्थाओं को राज्य सरकार की ओर से ब्लैक लिस्ट किया गया है और इनमें पढ़ने वाले किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति भी नहीं मिलेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular