जयपुर मशहूर ईई
जयपुर , 3 अप्रैल। दिनांक 7 अप्रैल 2024 को श्री चैतन्य महाप्रभु जी के 538 में प्राकट्य महोत्सव के तहत विशाल शोभायात्रा मंदिर श्री गोविंद देव जी से रवाना होकर हवा महल रोड , बड़ी चौपड़ , जोहरी बाजार , गोपाल जी का रास्ता होते हुए मंदिर से दामोदर जी मंदिर चौड़ा रास्ता जी पहुंचेगी। इस विशाल शोभायात्रा में तीन रथ जिसमें श्री महाप्रभुजी मंदिर की झांकी , श्री श्री गौरांग प्रभु जी नित्यानंद महाप्रभु जी की झांकी और षट्भुज महाप्रभु जी की झांकी सजाई जाएगी। इसके साथ ही तीन कीर्तन मंडली अपनी सेवा प्रदान करेगी जिसमें महिला कीर्तन मंडल, बेनाडा संकीर्तन मंडल एवं गोविंद पारिकर कीर्तन मंडल द्वारा हरि नाम संकीर्तन इस पावन शोभायात्रा में सेवा की जाएगी ।शोभा यात्रा सायं 5:00 बजे मंदिर से आरती महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा महंत मलय गोस्वामी दामोदर जी मंदिर ,महंत सिद्धार्थ गोस्वामी मंदिर श्री गोपीनाथ जी , अलबेली माधुरी शरण महाराज सरस निकुंज, सियाराम दास महाराज एवं अन्य संत महंतों के सानिध्य में निकली जाएगी। आप सभी गोविंद भक्तों वैष्णव भक्तों से निवेदन है की शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पीले वस्त्र में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।


