Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानग़लत ब्लड चढ़ाने से हुई युवक सचिन की मौत पर भड़के लोग

ग़लत ब्लड चढ़ाने से हुई युवक सचिन की मौत पर भड़के लोग



जयपुर, 23, फरवरी | जयपुर के सवाई मान हॉस्पिटल में भर्ती एक युवक सचिन को वार्ड बॉय की गलती की सजा मौत रूप में मिली है | आपको बता दे मरीज़ सचिन को गलत ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है | सामाजिक संगठन विप्र महासभा और परशुराम सेना ने इस मामले में एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा को ज्ञापन दे कर लापरवाह स्टॉफ को बर्खास्त करने के लिए मांग की थी | वही उसकी मौत के बाद से  विप्र महासभा और परशुराम सेना के सुनील उदेईया प्रदेश अध्यक्ष विप्र महासभा ,एड अनिल चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना, डॉ सोमेन्द्र सारस्वत  ,सचिन आनंद शर्मा , पंकज शर्मा , रविकान्त मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, गजानंद शर्मा के नेतृत्व में धरना दे कर पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुवावजा और लापरवाह स्टॉफ के खिलाप सख्त कारवाही की मांग की | वही धरना स्थल पर  विधायक बालमुकुंद पहुँच कर धरना दे रहे लोगो से बातचीत कर परिजनो की माँग सरकार को पंहुचा कर उस पर उचित कारवाही का आश्वासन दिया है  | 

   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular