जयपुर, 23, फरवरी | जयपुर के सवाई मान हॉस्पिटल में भर्ती एक युवक सचिन को वार्ड बॉय की गलती की सजा मौत रूप में मिली है | आपको बता दे मरीज़ सचिन को गलत ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है | सामाजिक संगठन विप्र महासभा और परशुराम सेना ने इस मामले में एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा को ज्ञापन दे कर लापरवाह स्टॉफ को बर्खास्त करने के लिए मांग की थी | वही उसकी मौत के बाद से विप्र महासभा और परशुराम सेना के सुनील उदेईया प्रदेश अध्यक्ष विप्र महासभा ,एड अनिल चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना, डॉ सोमेन्द्र सारस्वत ,सचिन आनंद शर्मा , पंकज शर्मा , रविकान्त मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, गजानंद शर्मा के नेतृत्व में धरना दे कर पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुवावजा और लापरवाह स्टॉफ के खिलाप सख्त कारवाही की मांग की | वही धरना स्थल पर विधायक बालमुकुंद पहुँच कर धरना दे रहे लोगो से बातचीत कर परिजनो की माँग सरकार को पंहुचा कर उस पर उचित कारवाही का आश्वासन दिया है |


