Wednesday, January 28, 2026
Homeभारतप्रधानमंत्री  ने राजस्थान में 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली...

प्रधानमंत्री  ने राजस्थान में 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया 



जयपुर, 16 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज “विकसित भारत, विकसित राजस्थान” कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में 17 हजार करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया और प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लाभार्थियों को संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम से जुडे। उन्होंने प्रदेश को दी गई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लाभार्थियों, ग्रामवासियों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में राजस्थान विकास के नए आयाम छू रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा मे राजस्थान अग्रिम व श्रेष्ठ रहा, प्रदेश की जनता को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला साथ ही अनेक योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ।  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान अनेक योजनाओं और कामों में देश में एक नम्बर पर आ गया है।



सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश ने अकल्पनीय प्रगति की है। गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के सपनो की उड़ान, किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए अनेक काम हुए है, दुनिया में भारत का वैभव बढ़ा है, देश अर्थव्यवस्था में पांचवें नम्बर पर पहुंचा है मोदी जी के तीसरे कालखंड में भारत शीघ्र ही तीसरे नम्बर पर पहुंचेगा।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज देश की जनता को नेतृत्व और भाजपा पर पूरा भरोसा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वो किया इसलिए यह भरोसा और ज्यादा बढ़ रहा है, इसी विश्वास के चलते हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथो को मजबूत करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular