Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानजयपुर का खातीपुरा रेलवे स्टेशन हुआ हाईटेक

जयपुर का खातीपुरा रेलवे स्टेशन हुआ हाईटेक



जयपुर, 20 फरवरी | मोदी सरकार ने राजस्थान को एक और सौगात देते हुए जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन को  हाईटेक टर्मिनल स्टेशन में तब्दील कर दिया है | आपको बता दे कि  जगतपुरा के पास खातीपुरा में 193 करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल स्टेशन बनाया गया है। 205 करोड़ रुपए इस स्टेशन पर और खर्च होंगे। इसे हेरिटेज लुक दिया गया है। स्टेशन में एसी वेटिंग रूम, फुटओवर ब्रिज की सुविधा तैयार हो चुकी है, जबकि एस्केलेटर का काम जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों इस स्टेशन का शिलान्यास किया। इस स्टेशन को पूरा तैयार करने में लगभग 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे। खातीपुरा टर्मिनल स्टेशन शुरू होने के बाद जयपुर रेलवे जंक्शन का लोड 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। वही इस रेलवे स्टेशन की दीवारे हवेलियों की तरह बनाईं  गयी है | साथ ही यहां पर AC वेटिंग रूम बनाया गया है | इस रेलवे स्टेशन पर 100 कारें पार्क भी हो सकेंगी| इस स्टेशन से  दिल्ली- अजमेर के लिए ट्रेन चला करेगी | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular