Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानसूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों को सोचना होगा कि सूर्य के...

सूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों को सोचना होगा कि सूर्य के बिना जीवन संभव नहीं 400 नर्सिंग संस्थानों के 60 हजार नर्सेज ने किया सूर्यनमस्कार



जयपुर, दिनांक 15 फरवरी| सूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों को सोचना होगा कि सूर्य के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती यह विचार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के सचिव प्रताप भानु सिंह शेखावत ने राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा सूर्य सप्तमी के अवसर पर जयपुर में आयोजित सूर्य नमस्कार के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में रखे।
उन्होनें कहा कि एक शोध में साबित हो चुका है कि यदि सूर्य 18 घण्टे के लिए अपना कार्य करना बन्द कर दे तो पूरी पृथ्वी एक बर्फ के गोले में बदल सकती है। सूर्य सप्तमी के दिन सूर्य की पहली किरण पृथ्वी पर गिरी थी। इस दिन सूर्य की धूप में बैठने से मनूष्य का तन एवं मन शुद्ध होने के साथ-साथ शरीर को कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है।
राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकान्त शर्मा ने बताया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के मुख्य आयोजन के मुख्य अतिथि प्रताप भानु सिंह शेखावत सचिव दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति एवं मुख्य वक्ता हेमन्त सेठिया सह संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रान्त ने माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में 2500 नर्सेज ने एवं समस्त प्रदेश में 60 हजार नर्सेज ने नूतन ऊर्जा के साथ सूर्य नमस्कार में भाग लिया। इस अवसर पर हजारो की संख्या में कार्यक्रम के हिस्सा बने नर्सिंगकर्मी, नर्सिंग छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता माननीय हेमन्त सेठिया सह संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रान्त ने कहा कि बडे़-बड़े बोल बोलने से भारत विकसित भारत नहीं बन सकता बल्कि अपने आप की दैनिक दिनचर्या की आदतों में सुधार करने से ही विकसित भारत बन सकता है। उन्होनें दैनिक जीवन में ईमानदारी, अनुशासन व नेक इरादों पर जोर देते हुए कहा कि हम कानून की पालना करें, अपव्यय से बचें, एक-दूसरे की मदद करें, अपना कार्य निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तो हम राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।


डॉ. शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान नर्सिंग कौंसिल द्वारा नर्सिंग सेवा के क्षेत्र में शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य गतिविधियों में सुधार लाने के लिए निरन्तर वर्कशॉप, कान्फ्रेंस, स्वास्थ्य मेला, मैराथन दौड़ आदि का आयोजन तो किया जाता है साथ में एक विकसित, मजबूत राष्ट्र निर्माण को लेकर युवाओं के अच्छे चरित्र निर्माण, संस्कार एवं विचारधारा पर भी कौंसिल निरन्तर प्रयासरत है, इस विचारधारा को आगे बढ़ाने को लेकर नर्सिंगकर्मियों एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं की अलग से कार्यशाला आयोजित कर उनकों स्वयं को स्वस्थ रखते हुए पीड़ित मानव की सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्येय स्वस्थ समाज – मजबूत राष्ट्र निर्माण में चलाई जा रही लोकजनकल्याणकारी योजनाओं में नर्सेज सदैव अपनी भागदारी सुनिश्चित करेंगी।


राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को लेकर उनका उद्देश्य स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है और स्वस्थ राष्ट्र ही विकसित भारत का सपना साकार कर सकता है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि हिन्दु जागरण प्रशिक्षण शिविर के क्षैत्रीय प्रशिक्षण प्रभारी सुभाष शर्मा, समाज सेवी एवं हिन्दु जागरण कार्यकर्ता श्रवण सिंह राठौड़, अनूप नांगल थे। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजस्थान नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुम्भज, ग्लोबल फाउण्डेशन के ओमप्रकाश स्वामी, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रिंसीपल मदन मोहन मीणा सहित हजारों की संख्या सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग टीचर्स, नर्सिंग अधिकारी, कर्मचारी एवं नर्सिंग विद्यार्थी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular