जयपुर | विश्वकर्मा रोड नंबर 14 के पास श्री भोमिया जी महाराज एवं गुरु गोरखनाथ धाम मंदिर लक्ष्मी नारायणपुर। में भगवान भोलेनाथ का शिवालय दुर्गा माता गणेश जी महाराज पार्वती जी एवं कार्तिकेय व हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सैकड़ों महिलाएं ढोला स्टैंड के पास शंकर भोलेनाथ मंदिर मे कलश की पूजा अर्चना के बाद चुनरिया एक ही पोशाक कलश यात्रा में सिर पर कलश लेकरकरीब 4 किलोमीटर दूर श्री भोमिया जी महाराज वह गुरु गोरखनाथ धाम के मंदिर में जाकर जो मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी उनके समक्ष कलश रखे और भगवान से सह कुशल मंगल की कामना की कलश यात्रा में उमड़ी महिला एवं पुरुषों में हर्ष और उल्लास का माहौल था महिलाएं कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ मंगल में गीत गाती हुई जा रही थी जगह-जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई कलश यात्रा के साथ मंदिर के महंत श्री छोटेलाल जी महाराज भी उनके साथ चल रहे थे बच्चों बैंड बाजे के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे | 

मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद महिलाओं ने महाराज छोटेलाल से आशीर्वाद लिया बाद में यज्ञ आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा विधि विधान वह मंत्र चरण के साथ मंदिर की समक्ष मूर्तियों की मंदिर के महत छोटेलाल जी महाराज से पूजा अर्चना करवाई पूजा अर्चना के बाद मंदिर में अखंड रामायण चालू करवाया समिति के प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा व सदस्य हरफूल मीणा ने बताया कि मंत्र आचरण और रामायण के साथ पांच जोड़ों के साथ पांच कुंडीय हवन करवाया जिसमें सैकड़ो गुरु भक्तों ने आहुति दी इस मौके पर गुरु भक्त कुलदीप सिंह रामधन सैनी राकेश सैनी पप्पू कुमावत पूरणमल मोती लाल समाजसेवी सुरेश कुमार नचू लाल सैनी राजू लालहरिनारायण उपस्थित थे | समिति के सदस्य कमल किशोर सैनी श्याम लाल मीणा बताया कि कल मंदिर मूर्ति प्रतिष्ठा के बाद महा आरती होगी आरती के बाद गायक कलाकार सपना सैनी द्वारा भजनों का प्रोग्राम किया जाएगा उसके बाद विशाल पोस बड़े का आयोजन किया जाएगा करीब 10000 गुरु भक्त पगत प्रसाद ग्रहण करेंगे |
