करौली | श्री राम मंदिर निर्माण के महोत्सव के उपलक्ष्य में करौली के गांव बाटदा में विशाल अक्षत कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें करीबन 1100 महिलाओं कलश यात्रा में भाग लिया एवं हज़ारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे जिसमें सभी भक्तजन भगवान के भजनों पर नाचते गाते हुए हनुमान मंदिर से चल कर लांगरा होते हुए वाटदा कल्याण राय मंदिर पर यात्रा पहुंची | वही गांव में यात्रा का ग्रामवासियो ने पुष्प वर्षा कर जगह जगह पर स्वागत किया |


