जयपुर | अयोध्या श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जयपुर जिले के ग्राम माधोराजपुरा के श्री सीताराम मंदिर में सामहिक सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया साथ ही श्री राम जन्मभूमि से संबंधित 492 वर्षो के इतिहास को बताया गया | उसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा एवं विजय महामंत्र का पाठ किया गया | जिसमे पुजारी परिवार के साथ साथ पुरे ग्रामवासियो ने बढ़चढ़ भाग लिया | वही इसके बाद पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया गया साथ भव्य अतिशबाजी की गयी |
