जयपुर। नर्सिंग व पैरामेडिकल_भर्ती- 2023 के चयनित अभ्यार्थियों के धरने का राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा ने समर्थन कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि 20,546 चयनित अभ्यार्थियों को जल्द नियुक्ति दी जाए जिससे संसाधनों के साथ-साथ मैनपॉवर पर्याप्त संख्या में मिल सके एवं अल्प मानदेय पर कार्यरत संविदा निविदा कार्मिकों को नियमित रोजगार मिल सके।

धरना राजस्थान नर्सेज और पैरामेडिकल संघर्ष समिती के बैनैर तले चिकत्सा विभाग की 8 केडरो की भर्तियों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति को लेकर चल रहा है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर जेकेलोन इकाई अध्यक्ष प्रदीप निमरोट,उपाध्यक्ष उदयसिंह राठौड़,जिला संयोजक ओमप्रकाश लसकारी एवं हजारों संविधा निविदा कार्मिक मौजूद रहे।

