Sunday, December 7, 2025
Homeशिक्षाअभिभावकों की मेहनत रंग लाई कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर केंद्र ने...

अभिभावकों की मेहनत रंग लाई कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर केंद्र ने लगाम लगाई

जयपुर। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोचिंग संस्थानों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है, जिसका संयुक्त अभिभावक संघ ने स्वागत करते हुए कहा की 4 महीनों बाद सही आखिरकार अभिभावकों की मेहनत रंग लाई ।

संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की 4 माह पूर्व कोटा शहर में लगातार 10 दिनों में 6-7 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार को कोचिंग सेंटरों के मामले पर 10 सुझाव भेजें थे, जिसमें सबसे प्रमुख मांग कोचिंग छात्रों को विकली अवकाश की मांग रखी थी, क्योंकि पढ़ाई के बोझ तले छात्र मेंटली डिस्टर्ब हो रहे थे, जिससे निकलने के लिए वह आत्महत्या जैसे निर्णय लेने पर मजबूर हो रहे थे, साथ ही हमने यह भी मांग रखी थी जिस दिन अवकाश हो उसके अगले दिन एक्जाम भी ना रखा जाए, क्योंकि ऐसा होने से छात्र पर वापस पढ़ाई का बोझ आ जायेगा और अवकाश का कोई मतलब नही मिलेगा। भेजे गए 10 सुझावों में संयुक्त अभिभावक संघ ने कोचिंग सेंटरो की मनमानी का मामला भी सामने रखा था और लगाम लगाने की बात कही थी, जिसमें प्रमुख मांग कोचिंग सेंटरो की फीस का मामला है कुछ छात्र पढ़ाई का दबाव सहन नही कर पाते है तो बीच में पढ़ाई छोड़ देते है किंतु कोचिंग सेंटर एक मुस्त फीस लेकर वापस फीस नहीं लौटते है । गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग सेंटरों को लेकर जो निर्देश जारी किए है वह निर्देश स्वागत योग्य है राजस्थान में सबसे अधिक कोचिंग छात्र कोटा में है इसके बाद जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, उदयपुर इत्यादि शहरों में अच्छी संख्या में छात्र कोचिंग सेंटरो ने पढ़ाई करते है जिनकी प्रदेश में लगभग 5 लाख से अधिक संख्या है। केंद्र के इस निर्णय से 5 लाख छात्रों के अभिभावकों को निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा।


प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा की अक्सर देखा गया है की सरकार दिशा निर्देश तो जारी कर देती है किंतु सुस्त प्रशासन के रवेये से उनकी पालना नही हो पाती है जिसके चलते नागरिकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है।

अगर कोचिंग सेंटर दिशा निर्देशों की पालना नही करे तो संयुक्त अभिभावक संघ में दर्ज करवाए शिकायत

प्रदेश कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने कहा की कोचिंग सेंटरो को लेकर जारी दिशा निर्देश के बाद भी अगर कोचिंग सेंटर मनमानी करे तो प्रत्येक अभिभावक और छात्र संयुक्त अभिभावक संघ अपनी लिखित शिकायत sasrajasthan@gmail.com भेज सकते है। केवल कोचिंग सेंटरो के छात्र ही नही बल्कि स्कूलों से संबंधित समस्याओं को लेकर भी शिकायत भेजी जा सकती है, संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान के प्रत्येक अभिभावक और छात्र का संगठन है जो प्रत्येक शिकायत पर अभिभावकों व छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular