Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानजयपुर फैशन एक्सपो-2024 की हुई सक्सेस पार्टी मे लाइव म्यूजिक के साथ...

जयपुर फैशन एक्सपो-2024 की हुई सक्सेस पार्टी मे लाइव म्यूजिक के साथ जयपुराइट्स ऑन फ्लोर

जयपुर । मेहनत के बाद जब सफलता मिली तो हर कोई उत्साहित नजर आया और फिर शुरू हुआ सक्सेस को एंजॉय करने का दौर और देर रात तक सभी जश्न में डूब रहे और गेट टू गेदर करते हुए लाइव म्यूजिक को एंजॉय किया। जयपुर फैशन एक्सपो-2024 की सक्सेस पार्टी और न्यू ईयर मिलन समारोह का, जिसमें लाइव म्यूजिक खास रहा। एंटरटेनमेंट पैराडाइज में हुए आयोजन में जयपुराइट्स के साथ एक्सपो के पदाधिकारियों ने डांस करते हुए जश्न मनाया। जयपुर गारमेंट क्लब के मैंबर्स के साथ कई बिजनेस पर्सेंस ने प्रोग्राम में शिरकत की।


गौरतलब है, कि एक्सपो का आयोजन जयपुर में किया गया था, जिसमें बॉलीवुड सितारों की शाम भी सजाई गई थी। एक्ट्रेस तारा सुतारिया और सिंगर गुरु रंधावा ने शिरकत की थी और तारा ने स्टेज पर सम्मान भी दिया था। इसी की सक्सेस को मैंबर्स और अन्य लोगों ने जयपुराइट्स के साथ सेलिब्रेट करने और नए साल के स्नेल मिलन प्रोग्राम को करने के लिए पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें म्यूजिक और फूड खास रहे ! गारमेंट फैशन एक्सपो 2024 की सक्सेस पार्टी और नववर्ष मिलन समारोह 2024 की पार्टी की धूम धाम में सभी मेम्बर के साथ मिलजुल कर किया किया। जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन और सेकेटेरी अशोक गुप्ता ने आगामी एक्सपो 2025 फेयर के बारे में बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular