जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि अटल जी ने गरीब कल्याण का सपना देखा और पीएम ने उसे साकार करने की दिशा में कार्य किए। इस दिशा में भारत विकसित संकल्प यात्रा में शासन प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं से उसे लाभान्वित करेगा। इस दिशा में जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर कार्य करना होगा। विकसित यात्रा में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ना होगा। भाजपा की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करना सभी कार्यकताओं का दायित्व है।
एसएमएस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज सुशासन दिवस कार्यक्रम से पूर्व एसएमएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान अस्पताल अधीक्षक को स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। वहीं मरीजों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अब राज बदल गया है, ये राज जनता से चलने वाला है और आफिस में बैठकर काम चलने वाला नहीं है। एसएमएस अस्पताल की पहचान देश विदेश में है। ऐसे में इस पहचान को बनाए रखने के साथ ही आगे बढ़ाने का काम करना होगा।
