जयपुर | राजस्थान को आज 14वां सीएम मिल जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा आज शपथ लेंगे. मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद होगी शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में भाग लगे | कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है | कार्यक्रम स्थल पर तीन श्रेणी में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था वहीं अलग अलग इलाकों में भी विशेष जाप्ता तैनात किया गया है चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान व्यवस्था संभाल रहे है |
समारोह में प्रदेश भर से जन प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के लिए राज्य की राजधानी जयपुर के मुख्य मार्गों को पार्टी के झंडों, पोस्टरों, कटआउट और बैनरों से सजाया जाएगा.
सीएम भजनलाल का आज जन्मदिन भी है
आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया आज मुख्यमंत्री 56 साल के हो गए है | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवार सहित गोविंद देव जी के दर्शन किए । गृह जिला भरतपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक आ रहे है लोगो का जयपुर जाना देर रात से ही शुरू हो गया था | इस पल को यादगार बनाने के लिए अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे ।
