जयपुर | शपथ ग्रहण के बाद भजनलाल सचिवालय स्थित सीएमओ में कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजस्थान में भी पहली ही कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले किए जा सकते हैं।जिनमे पेट्रोल-डीजलकीमत को लेकर मथन किया जाना सम्भव है पुरे देश में पेट्रोल डीज़ल पर सर्वाधिक वेट राजस्थान में है। कैबिनेट में इसकी समीक्षा के लिए कमेटी बनाने का फैसला हो सकता है। वही कानून-व्यवस्था अपराधों और महिला अत्याचारों को लेकर यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन को मंजूरी मिल सकती है।साथ ही खाद्य सुरक्षा में मांस, अंडे की खुले में बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है।
