जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने हाल ही में बनाए गए उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का स्वागत करते हुए बधाई दी। नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीना ने बताया कि सरल स्वभाव के विधायक डाक्टर प्रेमचंद बैरवा जी को उप मुख्यमंत्री बनाया जाना बड़े ही गौरव का विषय है। जमीन स्तर के नेता को बड़ा दायित्व देने के बाद आमजन एवं कार्मिकों को लाभ मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सोहन बैरवा प्रदेश उपाध्यक्ष बत्ती लाल मीणा संयुक्त सचिव विनोद शर्मा जयपुर के संयोजक ओम प्रकाश लश्करी प्रदेश प्रवक्ता बने सिंह बंसीवाल संगीता चौधरी जेके लोन संयोजक प्रदीप निमरोट सहित अन्य नर्सेज उपस्थित रहे।
