Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानस्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र वंचित नहीं रहे विकसित...

स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र वंचित नहीं रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जारी किया परिपत्र



जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने परिपत्र जारी कर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं।

परिपत्र के अनुसार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति गठित की गई है। यह समिति केंद्र सरकार की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की निचले स्तर तक पालना सुनिश्चित करवाएगी। साथ ही यह समिति जिला स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेगी और डे नोडल ऑफिसर से समन्वय करते हुए जिला स्तर से ही पोर्टल पर विभिन्न गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों का इंद्राज करवाना सुनिश्चित करेगी।
इसी प्रकार कार्यक्रम के ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर तक सुचारू संचालन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समितियां भी गठित की गई हैं। इस यात्रा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यक्रम के तहत रोगियों की स्क्रीनिंग, पंजीकरण, कार्ड वितरण एवं जागरूकता आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों का विकसित भारत संकल्प यात्रा पोर्टल पर इंद्राज भी किया जाएगा।
अति.मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने इस संबंध में जारी आदेशों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular