जयपुर | बीजेपी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र से हिंदुत्व का कार्ड खेलते हुए हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य को टिकट दिया था उन्होंने जीत के बाद ही हिंदुत्व का रंग दिखाना शुरू कर दिया है विधायक बालमुकुंद आचार्य सोमवार को जब चांदी की टकसाल क्षेत्र के दौरे पर निकले तो समर्थकों ने बताया की इस क्षेत्र में बिना लाइसेंस खुलेआम मीट बेचा जा रहा है | विधायक बालमुकुंद आचार्य ने समर्थकों के सामने अपने मोबाइल से हेरिटेज नगर निगम के अधिकारी को चेतावनी देते हुए पूछा कि जब नियमों के तहत खुले में मीट की बिक्री की जा सकती है या नहीं यदि खुले में मीट की बिक्री अवैध है तो इस तुरंत प्रभाव से रोका जाये | इस अधिकारियों ने कार्यवाही करने कहा है | वही भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपने हिंदुत्व के मुद्दे को हावी रखते हुए यह कार्रवाई की है।
