Thursday, December 11, 2025
Homeराजस्थानसीताराम अग्रवाल ने झोटवाड़ा खातीपुरा विधाधर नगर पर किया जनसंपर्क 

सीताराम अग्रवाल ने झोटवाड़ा खातीपुरा विधाधर नगर पर किया जनसंपर्क 


जयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। सिर्फ 8 दिन चुनाव में बाकी बचे है। ऐसे में अब विद्याधर नगर विधानसभा में चुनाव रोचक हो गया है। राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर हॉट सीट बन चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने गुरुवार को कई वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने सीताराम अग्रवाल को घोड़ी पर बैठा दिया। इसके बाद अग्रवाल ने वार्ड में घोड़ी पर बैठकर जनसंपर्क किया। इस दौरान घोड़ी पर बैठे अग्रवाल लोगों के हाथ जोड़ते दिखे और कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

इस दौरान महिलाएं घरों से बाहर निकली और सीताराम अग्रवाल के साथ कई किलोमीटर तक प्रचार प्रसार में भाग लिया। महिलाओं ने कहा कि सीताराम अग्रवाल सरल व्यक्तित्व के धनी है। सहज और सरल स्वभाव के है। जिन्हें देखकर कभी नहीं लगता कि हम कोई बड़े राजनेता से मिल रहे है या बात कर रहें है। यह जमीन से जुड़े है। आज दिनभर वार्डों में जनसंपर्क अभियान में अलग अलग नजारें दिखें। जैसे ही सीताराम अग्रवाल घरों में पहुंचे। दरवाजे को खटखटाने पर जैसे ही महिला या पुरूष घर से बाहर आए तो अग्रवाल को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। लोगों ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि अग्रवाल उनसे मिलने के लिए जरूर आएंगे। लोगों ने कहा कि भाईसाहब आप तो जीत गए। बता दें कि पिछले चार महीने में सीताराम अग्रवाल ने 65 हजार से ज्यादा घरों में व्यक्तिगत जाकर संपर्क किया है। डोर टू डोर लोगों से मुलाकात की है। इसलिए लोगों का सीताराम अग्रवाल से सीधा जुड़ाव है।

अग्रवाल ने कहा कि मैं आपके भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। आपने जो मुझे प्यार दिया है, यह प्यार आपके अलावा कोई ओर नहीं दे सकता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा सब कुछ विद्याधर नगर में है। अग्रवाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि आने वाले समय में विद्याधर नगर में सेटेलाइट हॉस्पिटल होगा। अग्रवाल ने झोटवाड़ा, खातीपुरा रोड़, विद्याधर नगर, सीकर रोड, हरमाड़ा, मुरलीपुरा, बढारना सहित कई स्थानों का दौरा किया। यहां पर बडे बुजुर्गों से आशिर्वाद लिया और युवा साथियों से सहयोग करने की अपील की। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular