Wednesday, December 10, 2025
Homeराजनीतिराजस्थान की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त, इस चुनाव में सुशासन...

राजस्थान की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त, इस चुनाव में सुशासन को चुनेगी जनता- हरदीप पुरी



जयपुर।  आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर का जनाधार हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के सूरजपोल मंडल में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी रवि नैय्यर के साथ जनसंपर्क कर जनता जनार्दन से सुशासन के लिए कमल खिलाने की अपील की।
वहीं भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने  कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भारत दुनिया में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है। विदेशों में भारत का डंका बज रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन के चलते पिछले 5 वर्ष में भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में प्रदेश को अग्रणी बना दिया है। इसलिए आज प्रदेश की जनता कह रही है कि  जादूगर जी कोनी मिले वोट जी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा राजस्थान  सांस्कृतिक विरासत, विविधता एवं पर्यटन स्थलों के लिए विश्व भर में मशहूर गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। जयपुर के सभी मतदाताओं को जयपुर के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। राजस्थानियों के स्वाभिमान की प्रतीक राजधानी जयपुर हम सबका गौरव है। हम सभी को यह प्रण लेना है कि सुशासन का कमल खिलाएंगे, फिर से भगवा लहराएंगे।
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से आज आप सभी के मध्य निम्न स्थानों पर उपस्थित रहूंगा। इस दौरान संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने कहा कि पिछले पांच सालों में आदर्श नगर में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं, जनता के साथ केवल झूठे वादे हुए हैं। कांग्रेस के लोग राजस्थान में पिछले पांच साल तक कुर्सी की लड़ाई में लगे रहे कभी जैसलमेर तो कभी जयपुर पांच सितारा होटलों में बाड़ाबंदी करते रहे। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीती पर सभी वर्गों के लिए काम किया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular