जयपुर | देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का अब जल्द ही ऐलान हो सकता है. विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले चुनाव आयोग ने आज सुचारू रूप से चुनाव करवाने के लिए पर्यवेक्षकों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में पर्यवेक्षकों को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर ब्रीफ किया जाएगा |
संभवतय 9 अक्टूबर को ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ दिन भर चलने वाली बैठक का उद्देश्य चुनाव को लेकर रणनीति बनाना है. आयोग चुनावों को सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए ये कदम उठा रहा है | बता दें कि 2018 में 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर ( राजस्थान) दौरे के बाद उसी दिन शाम को आचार संहिता लग गई थी।
