जयपुर । मंत्रालयिक एकता मंच के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर दुसरी पदोन्नति पर 4200 ग्रेड पे देते हुए सचिवालय पैटर्न लागू करने की मांग की। एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्रालयिक एकता मंच की कोर कमेटी के सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 6600 किया जाना फिलहाल ठीक है परंतु आज राजस्थान के संपूर्ण मंत्रालयिक संवर्ग की एक ही मांग है कि उन्हें भी सचिवालय के समान वेतनमान दिया जाए। कैडर वर्षो से इसके लिए अपनी लड़ाई लड़ रहा है।
इस बार भी सचिवालय पैटर्न नहीं मिलता है तो राजस्थान का प्रत्येक बाबू अपने आक्रोश को आगामी चुनाव में दिखाएगा। मंत्रालयिक एकता मंच के शिष्ट मंडल में प्रदेश कौर कमेटी के सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड़, राजेश पारीक, सुरेश धाभाई, प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह नरूका, शेर सिंह यादव, कुलदीप यादव ओम प्रकाश चौधरी,प्रहलाद राय, सत्येंद्र यादव, पुष्पेंद्र सिंह, महेन्द्र सिंह शेखावत कर्मचारी नेता शामिल रहे।
