Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानमारवाड़ को 5800 करोड़ लागत की परियोजनाओं सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दी   

मारवाड़ को 5800 करोड़ लागत की परियोजनाओं सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दी   

जोधपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर विभिन परियोजनाओं का  लोकार्पण और शिलांयन्स किया |  इस दौरान उन्होंने  रावण का चबूतरा मैदान में वर्चुअल रूप से पश्चिमी राजस्थान 5800 करोड़  की परियोजनाओं की सौगात देने का काम किया |इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचे विशाल जनसमूह को करते हुए कहा कि   हमारे यहां शानदार एयरपोर्ट बनाने की फैशन तो है  वहां बड़े बड़े लोग वहां जाते हैं। मोदी की दुनिया कुछ अलग है, जहां गरीब और मध्मवर्ग का व्यक्ति जाता है, रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से भी बढ़िया बना दूंगा। जयपुर और चित्तौड़गढ़ के बाद पीएम की यह लगातार तीसरी सभा जोधपुर में हो रही है। सीएम अशोक गहलोत के गढ़ यानी सूर्यनगरी से पीएम मोदी पश्चिमी राजस्थान को  विकास कार्यों की बड़ी सौगातें दी। 

  प्रधानमंत्री मोदी ने  अपनी सौगातों के पिटारे में रेल यात्रियों को भी बड़ी राहत दी है। इस दौरान पीएम मोदी दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को कांबली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। इन दोनों ट्रेनों को शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मोदी दो नई रेल योजना को भी देश को समर्पित किया। मंच संचालन का केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया | इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे , केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी,पी. पी. चौधरी, भजनलाल शर्मा,  जगवीर छाबा, नारायण पंचारिया, सूर्याकांता  व्यास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular