जयपुर। सुभाष चौक थाना इलाके में युवक की हत्या का मामला, बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक बंद किया गया रास्ता, बीच रास्ते हजारों की तादाद में स्थानीय लोग बैठे धरने पर, युवक की हत्या के मामले को लेकर जता रहे विरोध, मौके पर एसटीएफ, टीम पहुची । महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने दिए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश। लगभग एक दर्जन संदिग्ध को किया गया राउंडअप । जयपुर के सुभाष चौक व रामगंज में स्थिति नियंत्रण में पर्याप्त मात्रा में एसटीएफ सहित जाप्ता तैनात, पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर ड्रोन के जरिए रखी जा रही है स्थिति पर नियंत्रण मे है डीजीपी ने बताया कि घटना में लिप्त लोगो के विरूद्ध होगी नियमानुसार सख्त कार्यवाही ।
कल रात हुए हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला किया कि पीड़ित परिवार को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा, एक डेयरी बूथ और मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी देने का वायदा किया है।
ऐसे हालत में निर्भय प्रहार न्यूज़ सभी से शांति बनाये रखने की अपील करता है।
