जयपुर | राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जयपुर के एसएमएस अस्पताल में नर्सेज ने अनशन शुरू कर दिया कल से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बदल दिया जाएगा।समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत, पुरषोत्तम कुम्भज एवं प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी के नेतृत्व में सीएम गहलोत से मिलकर ज्ञापन देकर नर्सेज की मांगों को शीघ्र माने जाने का आग्रह किया।1 सितंबर को हुई एसीएस स्तर की वार्ता में हुए निर्णय का 28 दिन बाद भी कोई भी आदेश जारी नहीं होने से नर्सेज में भारी रोष है जिससे आज पुन: नर्सेज ने आंदोलन प्रारम्भ कर दिया जिसके तहत जयपुर में प्रदेश स्तरीय धरने पर आज प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह राना, भूदेव धाकड़, केके यादव, रामरतन जांगिड़, तारावती चौधरी ने क्रमिक अनशन की शुरुआत की एवं कल 30 सितंबर से राजेंद्र सिंह राना और केके यादव आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे।
प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह शेखावत, राजेन्द्र सिंह राणा, एवं प्यारे लाल चौधरी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मांगे नहीं मानी जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत एवं जिला संयोजक अनेश सैनी ने बताया कि आज धरना स्थल पर कैलाश शर्मा, युजवेंद्र यादव, महिपाल सामोता, महेंद्र पाल कुमावत, सुभाष जांगिड़, सुशिला चौधरी, सुनीता सैनी, मालती शर्मा, गोविन्द सहाय शर्मा, मो सिराज, राजेंद्र मीणा सहित सकड़ो नर्सेज नेता उपस्थित रहें
