जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। नागौर से सांसद रह चुकीं ज्योति मिर्धा को आज भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिल्ली में सदस्यता दिलाई। ज्योति के साथ ही पूर्व आईपीएस अधिकारी और कांग्रेस नेता सवाई सिंह चौधरी भी भाजपा में शामिल हुए। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है।
