जयपुर | आज राजस्थान पंचायत शिक्षक विधालय सहायक संघ द्वारा शहीद स्मारक पर अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर धरना लगातार जारी रहा कल मुख्यमंत्री निवास कूच का कार्यक्रम था इस दौरान प्रदर्शनकारी संघ के नेता संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी , संयोजक रामजीत पटेल , संघ के नेता खेमन गिठाला , सावल सिंह राठौड़ बेकाबू होकर सैकड़ों साथियों के साथ शहीद स्मारक से बाहर निकलकर सीएमआर कूच करने रवाना हो गए इस दौरान प्रशासन ने थ्री लेयर सिक्योरिटी के साथ अग्निवर्षा वाहन और बेरिकेड्स लगाकर स्थिति को काबू में लिया हालांकि दिनभर प्रशासन से नेताओं की नोक झोंक होती रही नरेंद्र चौधरी ने साफ कहा स्थायीकरण तक हमारी जंग जारी रहेगी , हालांकि शाम होते होते प्रशासन एक 5 सदस्यीय डेलिगेशन संघ के नेता खेमांत गिठाला के नेतृत्व मे सरकार से वार्ता कराने लेकर गया , सरकार के आला अधिकारियों ने हमे आश्वक्त जरूर किया है लेकिन संघ के नेताओ ने कहा आश्वासनों से काम नहीं चलेगा अब ये लड़ाई आगे और बढ़ेगी , जिसके नजारे कुछ दिनों में राजस्थान सरकार को देखने को मिलेंगे|
