Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानमिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक होगा 

मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक होगा 


जयपुर, 8 सितंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा छूटे एवं वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को रोग प्रतिरोधक टीका लगाने के लिए संचालित मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान एवं डेवलपमेंट पार्टनर्स मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइज़ेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में  मिशन इंद्रधनुष 5.0 के द्वितीय चरण विषय पर स्थानीय होटल में आयोजित मीडिया सेन्सिटिज़ेशन कार्यशाला में यह जानकारी दी गई।
निदेशक आरसीएच डॉ लोकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मिशन इंद्र धनुष संचालित कर लाभार्थियों को सम्बंधित टीके तो लगाए जा रहे हैं लेकिन टीकों के प्रति आमजन में विस्वास बढ़ाने में  मीडिया की भी अहम भूमिका होती है। जिसके कारण मीडिया के साथ उन्होंने कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए आईएमआई 5.0 के प्रभाव को गति प्रदान करने, प्रत्येक पात्र बच्चे के टीकाकरण के महत्व को अपने विचारों से उजागर करने और स्वास्थ सेवा में सरकार द्वारा किये जा प्रयासों के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने की अपील की।  
परियोजना निदेशक, टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि जो किसी कारणवश टीकों से वंचित हैं। इस पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य टीकाकरण में अंतराल को पूरी तरह खत्म करना और हमारे बच्चों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लक्षित 26625 सत्रों की तुलना में 28125 सत्र आयोजित किए गए। जिनमें 44856 गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 वर्ष तक के 174666 बच्चों को आवश्यक टीके लगाए गए।डॉ. गोपाल कृष्ण सोनी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, यूएसएआईडी समर्थित मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइज़ेशन ने कहा, “हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम वैक्सीन के प्रति झिझक पर काबू पाने के निरंतर प्रयास करें। इसके साथ ही, सार्वजनिक विश्वास स्थापित करने, मिथकों को दूर करने और टीकों की सुरक्षा को मजबूत करने में मीडिया का बेहद महत्वपूर्ण योगदान है। इस कार्यक्रम में स्टेट नोडल अधिकारी टीकाकरण डॉ. देविंदर सोंधी की यू-विन पोर्टल के माध्यम से टेक्नोलॉजी का लाभ लेना इस पहल के प्रमुख पहलुओं में से एक है। यह इनोवेटिव प्लेटफॉर्म स्वास्थ्य कर्मियों को अधिकार प्रदान करता है कि वे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की स्थिति को न सिर्फ कुशलतापूर्वक ट्रैक करें, बल्कि उसे दृढ़ता से मॉनिटर भी करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular