जयपुर 5 सितम्बर को जयपुर के जल भवन कार्यालय पर प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह शेखावत महामंत्री राजेन्द्र सिंह जनता जल योजना के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में हजारो की संख्या हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर कर्मचारियों ने रैली निकाल मुख्यमंत्री निवास की और कूच करने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस से कर्मचारियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई | जल भवन गेट पर चढ़ गए और गेट को तोड़ दिया पुलिस की समझाइश के बाद उन्होंने सगठन को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ललित कुमार व सीएस उषा शर्मा से वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया |
जल कर्मियों ने लंबित 8 सूत्रीय मांगों के विरोध में हल्ला बोल प्रदर्शन किया इस मौके पर संगठन के साथ भारी संख्या में जनता जल कर्मचारियों ने भी हुंकार भरी और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास की और कुंच करने का प्रयास किया अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी से निवारण करने की मांग की। संजय सिंह ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे जलदाय विभाग में तकनीकी वर्कचार्ज (कार्य प्रभावित ) राज्य कर्मचारियों की घोषणा के अनुरूप नियमित के आदेश जारी किये जायें, जनता जल योजना के कर्मियों का वेतन बढ़ाये जाने के साथ जलदाय विभाग में स्थाई किया जाए, जलदाय विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की नई भर्ती की जायें आदि सहित कुल 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है । सिंह ने कहा हमारी मांगो का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो हमें मजबूरन हमें टूल डाउन आन्दोलन की और रुख करना पड़ेगा |

