जयपुर, 05 सितंबर 2023। भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मंगलवार को हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की। इस दौरान गोगामेडी में एक विशाल जनसभा को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद राहुल कस्वा ने संबोधित किया। मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव यात्रा संयोजक सीआर चौधरी, स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, निहालचंद मेघवाल, बाबा बालकनाथ, नरेन्द्र खीचड और डॉ. रामप्रताप, संतोष अहलावत सहित भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यात्रा सह-संयोजक श्रवण बगडी मौजूद रहे।
जनसभा में वसुंधरा राजे ने कहा कि नितिन गडकरी ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने राजस्थान को राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण करने में पहले नंबर पर पहुंचाया है। प्रदेश के लिए सात पेयजल योजनाएं देने का काम किसी मंत्री ने किया है तो वह काम नितिन गडकरी ने किया है। एक तरफ हमारे विकास पुरुष नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी हैं। तो वही दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत हैं जिनकी सरकार की वादाखिलाफी के चलते किसानों को आत्महत्या करनी पड रही है। कर्जमाफी के नाम पर दस तक गिनती गिन के किसानों को आश्वासन दिया था। राजे ने कहा कि किसानों की जमीनें कुर्क की जा रही है। सूरजाराम जैसे किसान बेचारे परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं। किसान विरोधी इस सरकार के अंतर्गत किसान बिजली की बाट जोह रहा है। सरकार को गिरदावरी करनी चाहिए सूखे से परेशान किसानों की सहायता करनी चाहिए। फसल बीमा के तहत सिद्धमुख नहर प्रणाली के अंदर चकबंदी किलाबंदी और मुरब्बा बंदी का काम हमने शुरू किया था। हमने टेल तक पानी पहुंचाने का काम शुरू किया था। आज पानी की चोरी हो रही है। राजस्थान का पानी हरियाणा में जा रहा है। ड्रग्स का चलन बढा है। हमारी सरकार ने बीस लाख की लागत से गोगामेडी का मंदिर बनवाया और 145 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने का काम किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस सरकार को भारत माता की जय से भी आपत्ति होने लगी है। भारत माता का नाम लेने को ये लोग अनुशासनहीनता कहते हैं, ये लोग भारत माता से इतनी नफरत क्यों करते हैं। हमारे बीच एैसे विकास पुरुष बैठे हैं जिन्होंने भारत के भीतर सड़कों का ऐसा जाल बिछाया कि आज दूरियां स्वतः कम लगने लगी हैं। भारतमाला और सागरमाला के तहत एक्सप्रेस-वे और हाईवे का निर्माण कार्य दोगुनी गति से जारी है। गोगाजी महाराज के मंदिर में एक विशाल पैनोरमा हमारी ही सरकार के समय बनाया गया था। हमें खुशी है कि आज हनुमान जी के वार के दिन ही हनुमानगढ से परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है। जोशी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा धर्म की रक्षा की है, युवाओं और किसानों को न्याय दिलवाने का काम किया है। यह धरती वीर शहीद विकास भांबू की धरती है। लेकिन इस गहलोत सरकार ने किसानों के साथ जो वादाखिलाफी की है उसके चलते सोहनलाल जैसे किसानों को कर्ज से तंग आकर आत्महत्या करनी पडती है। और बहुत शर्म की बात है कि गहलोत सरकार के एक मंत्री कहते हैं कि हम कर्जा उन्ही का माफ करेंगे जो आत्महत्या करेंगे। कन्हैया पारीक जैसे युवा पेपर लीक से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। इसके अलावा इस कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम सनातन धर्म को समाप्त कर देंगे। इन्हे ये पता होना चाहिए कि औरगंजेब, गजनी और अकबर जैसे बादशाह ही इस सनातन धर्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाए कांग्रेस तो खुद डूबता हुआ जहाज है। अब समय आ गया जब इस राम विरोधी सरकार को उखाड फेंकने का समय आ गया।
