जयपुर | राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति द्वारा नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गत 48 दिन से आंदोलनरत है । प्रदेश संयोजक चन्द्रकान्त शर्मा,देवाराम चौधरी,खुशीराम मीणा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि कुछ मांगो पर राज्य सरकार से सहमति बनी है लेकिन अन्य बहुत सारी लंबित मांगों को लेकर पांचवे चरण में दिनांक 1 सितंबर 2023 से सम्पूर्ण राजस्थान में क्रमशः संभाग स्तर पर सत्याग्रह अनशन किया जा रहा है जिसमे राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा व प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र गुर्जर ने अनशन किया | फिर भी मांगे पूरी नही होने पर अगले चरण में आमरण अनशन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।क्रमिक कार्यक्रम इस प्रकार है 1 सितंबर – जोधपुर, 2 सितंबर – जयपुर, 3 सितंबर – भरतपुर- करौली, 5 सितंबर – कोटा, 8 सितंबर – उदयपुर, 10 सितंबर – बीकानेर- चुरू, 11 सितंबर – अजमेर रहेंगे |
संघर्ष समिति ने बताया कि हमारी मांगो में संविदा से नियमित हुए नर्सेज के संविदा सेवा काल को जोड़ते हुए पूर्ण पेंशन का लाभ नोशनल के रूप में दिया जावे, नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार दिया जावे, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना हो, स्थाई भर्ती में CHA व प्लेसमेंट एजेंसी में लगे नर्सेज को वरीयता दी जावे व प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जावे, सी एच ए को वरियता दी जावे, ठेका प्रथा समाप्त की जावे, समस्त नर्सेज के कैडर का 37800 मासिक वेतन किया जावे ,महिलाओं के बच्चो हेतु क्रच बनावे जावे, स्टूडेंट नर्सेज के स्टाइपेंड को बढ़ाया जावे, टीचिंग नर्सेज में नर्सिंग ट्यूटर का पद नाम व्याख्याता, नर्सिंग के तमाम कैडर की समय पर पदोन्नति की जावे, नर्सिंग अधीक्षक को D D O का पावर दिया जावे, नर्सिंग ऑफिसर व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पद राजपत्रित किया जावे ,एएनएम एल एच वी पदनाम परिवर्तन व इनके समझौते को लागू किया जावे। इस दौरान जिला संयोजक रामवतार जाट, अजय सिंह बघेल,हरि सिंह भाटी,सुरेन्द्र गुर्जर, ओमप्रकाश लश्करी,सुरेश यादव,प्रदीप नीमरोट,दीपक तिवाड़ी, अशफाक नकवी,फारूक अहमद,नवीन कुमार,राघव प्रताप, मुकेश कुमावत, धीरज, महेश सांवरिया, शंकर सिंह, पिंकी महावार, नरेश, लेखराज चौधरी सहित अन्य नर्सेज मौजूद रहे।
