जयपुर, 28 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण परिसर में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार, 28 अगस्त को सावन के पावन माह में फल फूलों व बर्फानी बाबा की 14वीं झांकी का आयोजन किया गया। साथहि भजन गायको ने अपने भजनो के माध्यम से उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया |
इस अवसर पर जयपुर विकास आयुक्त डॉ जोगाराम, जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेंद्र यादव, ओलंपियन एथलेटिक्स खिलाड़ी सपना पूनिया, जेडीए अधिकारी एवं कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष बाबू लाल मीणा, जेडीए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधर गोपाल, सप्त ऋषि मंडल के अध्यक्ष पंडित देवी शंकर शर्मा, राधेश्याम तंवर अध्यक्ष सुप्यार देवी फाउंडेशन, मेघना तंवर सहित गणमान्य अतिथि गण भी उपस्थित हुए।
